×

चांदीमल के शतक ने बचाया श्रीलंका का सम्मान, पहले दिन बनाए 253 रन

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 119 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 15, 2018 10:34 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे मैच में श्रीलंका टीम ने वापसी की है। सैंट लूसिया में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने शानदार शतक लगाकर श्रीलंका की स्थिति मजबूत की है। चांदीमल ने 186 गेंदो पर 118 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से श्रीलंका ने पहली पारी में 253 का स्कोर खड़ा किया। चांदीमल के अलावा कुसल मेंडिस ने 45 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज टीम ने बिना विकेट खोए 2 रन बनाए। क्रैग ब्रेथवेट और डेवन स्मिथ क्रीज पर बने हुए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shikhar-dhawan-it-was-fantastic-to-score-century-in-first-session-720143″][/link-to-post]

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। पारी की शुरुआत करने आए महेला उडावतटे दूसरे ओवर में शून्य पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धनंजया डी सिल्वा भी केवल 12 रन बनाकर शैनन गैबरियल के ओवर में बोल्ड हो गए। कुसल परेरा और कुसल मेंडिस ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी बनाई। 19वें ओवर में परेरा 32 रन बनाकर कीमार रोच के ओवर में कैच आउट हो गए। कप्तान चांदीमल ने मेंडिस के साथ मिलकर 67 रनों की अहम साझेदारी बनाई।

TRENDING NOW

विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने मेंडिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मेंडिस के 45 रन बनाकर आउट होने के बाद श्रीलंका ने लगाकार विकेट खोए लेकिन कप्तान चांदीमल एक छोर से पारी को संभाले रहे। चांदीमल ने अपना शतक पूरा किया और श्रीलंका को 250 के पार पहुंचाकर नाबाद लौटे।