×

WI vs ZIM: अल्जारी की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

कोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन बनाए। जिंबाब्वे के लिए यह स्कोर बड़ा साबित हुआ और वेस्टइंडीज ने उसकी पूरी टीम को 18.2 ओवर में 122 रन पर ढेर कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 19, 2022 7:11 PM IST

होबार्ट। वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। पहले मैच में स्कॉटलैंड से हार के कारण निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन बनाए।

जिंबाब्वे के लिए यह स्कोर बड़ा साबित हुआ और वेस्टइंडीज ने उसकी पूरी टीम को 18.2 ओवर में 122 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए।

अनुभवी जैसन होल्डर ने भी 3.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। रोवमैन पॉवेल (28) और अकील हुसैन (नाबाद 23) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

TRENDING NOW

जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। जिंबाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजतर्रार शुरुआत की तथा पावर प्ले के पहले छह ओवरों में 55 रन बनाए। इसके बाद हालांकि उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज की जीत के बाद ग्रुप बी में सभी चार टीम के दो-दो अंक हो गए हैं।