×

ICC ने दिया बड़ा सम्मान, इमोशनल महेंद्र सिंह धोनी ने क्या-क्या कहा

भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी के हॉल फेम में शामिल किया गया है. धोनी उन सात नामों में शामिल हैं जिन्हें आईसीसी की ओर से 9 जून को इस सम्मानित सूची में शामिल किया गया है. धोनी 11वें भारतीय हैं जिन्हें खेल में उनके योगदान के लिए आईसीसी की इस लिस्ट...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 10, 2025, 10:59 AM (IST)
Edited: Jun 10, 2025, 11:01 AM (IST)

भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी के हॉल फेम में शामिल किया गया है. धोनी उन सात नामों में शामिल हैं जिन्हें आईसीसी की ओर से 9 जून को इस सम्मानित सूची में शामिल किया गया है.

धोनी 11वें भारतीय हैं जिन्हें खेल में उनके योगदान के लिए आईसीसी की इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इस खास लिस्ट में जगह बनाने के बाद धोनी खुद भी बहुत उत्साहित हैं. उनका कहना है कि कई महान खिलाड़ियों के साथ इस लिस्ट में शामिल होना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है.

आईसीसी की ओर से जारी मीडिया रिलीज में धोनी ने कहा, ‘आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है. इसमें पूरी दुनिया के कई पीढ़ियों के खिलाड़ी शामिल होते हैं. इस सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के साथ याद रखा जाना एक बहुत कमाल की बात है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.’

धोनी ने साल 23 दिसंबर 2004 को अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. अपने इंटरनेशनल करियर के पहले मैच में वह पहली ही गेंद पर रन-आउट हो गए थे. हालांकि अपने पांचवें अंतरराष्ट्रीय मैच में धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम में 148 रन की पारी खेली थी.

इसके बाद धोनी का करियर लगातार आगे बढ़ता गया. और कुछ ही समय बाद उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2007 में खेला गया पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. और भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. यह भारतीय क्रिकेट का अहम पड़ाव माना जाता है.

इसके बाद धोनी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 79 गेंद पर नाबाद 91 रन की पारी खेली थी. और भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी. वह सीमित ओवरों की तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले और इकलौते कप्तान बन गए.

TRENDING NOW

विकेट के पीछे धोनी ने 829 शिकार किए. वह इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 634 कैच और 195 स्टंप किए.