×

मैं इस आईपीएल से जितना भी पैसा कमाऊंगा उससे अपने माता-पिता के लिए घर खरीदूंगा: तिलक वर्मा

फरवरी में बैंगलोर में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज को 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2022 5:47 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए चौके छक्कों की बरसात कर रहे 19 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) बीसीसीआई के इस महात्वाकांक्षी टूर्नामेंट से होने वाले कमाई से अपने माता-पिता को एक घर खरीदकर देना चाहते हैं.

फरवरी में बैंगलोर में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज को 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा.

क्रिकबज से बातचीत में कहा, “जिस दिन आईपीएल की नीलामी चल रही थी, मैं अपने कोच के साथ एक वीडियो कॉल पर था. जब बोली बढ़ती जा रही तो मेरे कोच रोने लगे. मुझे चुने जाने के बाद, मैंने अपने माता-पिता को फोन किया. वे भी कॉल पर रोने लगे. मेरी मां बात नहीं कर पा रही थी.”

उन्होंने कहा, “बचपन से ही, हमें बहुत सारी वित्तीय कठिनाइयां झेलनी पड़ीं. मेरे पिता को अपने कम वेतन के साथ मेरे क्रिकेट खेलने खर्च के साथ-साथ मेरे बड़े भाई की पढ़ाई भी देखनी पड़ी. पिछले कुछ सालों में, कुछ स्पॉन्सरशिप और मैच फीस के साथ, मैं बस मेरे क्रिकेटिंग खर्च का ख्याल रख पा रहा था.”

TRENDING NOW

तिलक ने आगे कहा, “हमारे पास अभी तक एक घर नहीं है. इसलिए इस आईपीएल से मैंने जो कुछ भी कमाया है, उसका एकमात्र उद्देश्य अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदना है. आईपीएल का ये पैसा मुझे अपने बाकी करियर के लिए स्वतंत्र रूप से खेलने की आजादी देगा.”