×

आतिशी ODI शतक लगाने वाले डिविलियर्स आज ही हुए थे 'गोल्डन डक'

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषाणा की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 7, 2018 7:18 PM IST

हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। 7 जून को हालांकि उनका बर्थडे तो नहीं है लेकिन उन्‍होंने इस दिन एक ऐसी अनचाही उपलब्धि हासिल की जिसे वो कभी भूल नहीं सकते।

डिविलियर्स आज ही दिन पहली और आखिरी बार ‘गोल्‍डन डक’ पर आउट हुए थे। पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डिविलियर्स को इमाद वसीम ने अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स को पवेलियन की राह दिखा दी थी। डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्‍हें मोहम्‍मद हफीज ने कैच आउट किया।

ऐसा नहीं है कि डिविलियर्स पहली बार किसी मैच में शून्‍य पर आउट हुए थे बल्कि पहली ही गेंद पर वो प‍वेलियन लौट गए थे जिससे ‘गोल्‍डन डक’ बन गया। इस मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने डिविलियर्स की वो वीडियो सोशल मीडिया टिवटर पर अपलोड कर उन्‍हें याद किया।

गौरतलब है कि इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीकी टीम डकवर्थ लुइस के तहत 19 रन से हार गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान के सामने 220 रन का लक्ष्‍य रखा था लेकिन बारिश की वजह से पाकिस्‍तान की टीम को 27 ओवर खेलने का मौका मिला। पाक ने 3 विकेट पर 119 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

डिविलियर्स ने हाल में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था। उन्‍होंने आईपीएल के बाद स्‍वदेश लौटने पर एक वीडियो जारी कर संन्‍यास का ऐलान किया था।