×

जब माही भाई आपके साथ हों तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती: रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के 30वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 20 रन से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 20, 2021 9:40 AM IST

यूएई में रविवार से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रुतराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 से जीत दिलाई।

मैन ऑफ मैच रहे गायकवाड़ ने 58 गेंदो पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से सीएसके ने 24 रन पर चार विकेट खोने के बाद 156/6 का स्कोर खड़ा किया।

मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, “जाहिर है कि ये मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। शुरुआती विकेट गिरने के दबाव के साथ जब सारे सीनियर ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे, मुझे बस खेलते रहना था और टीम को 130, 140 और फिर 150 तक पहुंचाना था।”

गायकवाड़ ने उनपर भरोसा दिखाने के लिए सीएसके मैंनेजमेंट के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “जब माही भाई आपके साथ होते हैं और सीएसके मैनेजमेंट आप पर भरोसा दिखाता है। एक बार जब वो आपका समर्थन करते हैं, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा, “श्रीलंका के दौरे और यहां (यूएई) आने के बाद की गई तैयारी ने भी मदद की। शुरुआत में गेंद सीम और स्विंग कर रही थी इसलिए मुझे स्पिनरों के खिलाफ अपना मौका लेना पड़ा। जड्डू अभी क्रीज पर आया था और मुझे अपने मौका ढूंढने थे और ये अच्छा रहा।”

TRENDING NOW

गायकवाड़ ने आगे कहा, “क्विंटन पार संभाल रहे थे, और उस समय मेरा कैच ड्रॉप करना महत्वपूर्ण हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से दीपक ने उन्हें जल्द ही आउट कर दिया।”