×

पहले दो मैच में जीरो, तीसरे में तूफानी शतक, कौन हैं बाबर का रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले हसन नवाज

हसन नवाज का यह तीसरा ही मैच था. लेकिन उन्होंने इसमें धमाकेदार सेंचुरी लगाकर बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 21, 2025 3:59 PM IST

हसन नवाज. यह नाम आपने ज्यादा नहीं सुना होगा. यह पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है. उम्र है सिर्फ 23 साल. न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की जो टी20 सीरीज चल रही है. उसका यह सदस्य है. अभी सिर्फ तीन ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. और पहले दो मैचों में उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया जिसे याद रखा जाए. बल्कि खुद नवाज भी उसे भूलना चाहेंगे. दो मैचों में दो बार जीरो. पहले मैच में दो और दूसरे मैच में नवाज तीन गेंद खेल पाए. खाता तीनों बार नहीं खुला. लेकिन तीसरे मैच उन्होंने वह कर दिया जो पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पाए. वह पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

शुक्रवार, 21 मार्च को जब भारत में अगले दिन से शुरू होने वाले आईपीएल की चर्चा, तैयारी और माहौल जोरों पर था. तब यहां से हजारों मील दूर न्यूजीलैंड के शहर ऑकलैंड का एक मैदान है ईडन पार्क. अब यह भी संयोग ही है कि भारत में भी आईपीएल का पहला मैच ईडन पर ही खेला जाएगा. ईडन गार्डंस पर. खैर, बात नवाज की. नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर शतक ठोक दिया. यह काम पाकिस्तान क्रिकेट में न बूम-बूम अफरीदी कर पाए और न ही बाबर आजम और रिजवान जैसे धुरंधर.

अपनी पारी में नवाज ने 10 चौके और सात छक्के लगाए. इस पारी ने पाकिस्तान को एक और सुकून दिया. वह पांच मैचों की सीरीज में अभी जिंदा है. न्यूजीलैंड ने पहले दोनों मैच आसानी से जीते थे. सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था. और पाकिस्तान ने यह किया. 205 रन का टारगेट उसने 16 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

नवाज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड को हवा में उड़ा दिया. बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2021 में 49 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी. नवाज और उनके साथी मोहम्मद हारिस ने छह ओवरों में ही एक विकेट पर 75 रन जोड़ दिए. यह पावरप्ले में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है. हारिस के आउट होने के बाद नवाज ने कप्तान सलमान अली आगा के साथ मिलकर 133 रन की पार्टनरशिप की. और टीम को जीत दिला दी.

TRENDING NOW

उनके करियर की बात करें तो इस मैच से पहले उन्होंने 23 टी20 मुकाबलों में 492 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 129.47 का रहा. और उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इस्लामाबाद में पैदा हुए हसन ने 11 फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले हैं और उसमें भी उनका औसत 29.35 का रहा. यहां उन्होंने एक सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी जड़ीं. 5 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 120 रन बनाए हैं.