×

IND VS ENG: कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

Who is saurabh kumar: 30 साल के सौरभ ने अब तक 68 फर्स्ट क्लास, 35 लिस्ट ए और 33 टी-20 मैच खेले हैं, उनकी सबसे बड़ी ताकर बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 29, 2024 7:06 PM IST

विशाखापत्तनम. भारत और इंग्लैंड के बीच दो फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में उन्होंने पांच विकेट झटके थे. उस मैच में टीम इंडिया ने पारी और 16 रन से जीत दर्ज की थी.

कौन हैं सौरभ कुमार ?

सौरभ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं, मगर उनका परिवार मेरठ में रहता है. सौरव के पिता आकाशवाणी में काम करते थे और वह अब रिटायर हो चुके हैं. सौरभ 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. साल 2014 में उन्होंने सेना की टीम की तरफ से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. साल 2015 से वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वह आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

30 साल के सौरभ कुमार ने अब तक 68 फर्स्ट क्लास, 35 लिस्ट ए और 33 टी-20 मैच खेले हैं. 68 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 290 विकेट है. लिस्ट ए में उन्होंने 49 विकेट लिए हैं, वहीं टी-20 में उनके नाम 24 विकेट है. उनके नाम फर्स्ट क्लास में 2061 रन भी है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में दो शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्च स्कोर 133 रन है.

श्रीलंका- बांग्लादेश सीरीज के लिए हुआ था चयन, मगर नहीं मिला मौका

फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सौरभ कुमार का चयन हुआ था, इसके अलावा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें चुना गया था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था. सौरभ कुमार एक ऑलराउंडर हैं उनकी सबसे बड़ी ताकर बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी है.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार

TRENDING NOW