×

कौन हैं सितांशु कोटक, जिन्हें आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए बनाया गया भारत का हेड कोच

आयरलैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. भारत-आयरलैंड सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2023 12:37 AM IST

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सितांशु कोटक को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. पहले वीवीएस लक्ष्मण को इस सीरीज के लिए टीम के साथ जाना था, मगर वह बेंगलुरु में चल रहे इमर्जिंग कैंप की देखरेख के कारण टीम के साथ नहीं जाएंगे, जिसकी वजह से सितांशु कोटक को यह जिम्मेदारी दी गई है.

एशिया कप और विश्व कप के बिजी शेड्यूल को देखते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को रेस्ट दिया गया है. सितांशु कोटक जसप्रीत बुमराह की नेतृत्व वाली भारतीय टीम का मार्गदर्शन करेंगे. आयरलैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. भारत-आयरलैंड सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा.

कौन हैं सितांशु कोटक

50 साल के सितांशु कोटक गुजरात के राजकोट से आते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र टीम की कप्तानी की है और उनका क्रिकेट करियर लगभग 20 साल का रहा. उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास, 89 लिस्ट ए और नौ टी-20 मैच खेले हैं. 130 फर्स्ट क्लास मैच में 15 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 8061 रन बनाए. वहीं 89 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 3083 रन है, जिसमें तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने नौ टी-20 मैच खेले है, जिसमें उनके नाम 133 रन है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 और लिस्ट ए क्रिकेट में 54 विकेट भी लिए हैं. हालांकि उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका.

भारत ए टीम के रहे हैं कोच

सितांशु कोटक भारत ए टीम के कोच रहे हैं. नवंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम का कोच उन्हें नियुक्त किया गया था. वह लंबे समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और वहां बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

भारत-आयरलैंड सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20 मैच-18 अगस्त

दूसरा टी-20 मैच- 20 अगस्त

TRENDING NOW

तीसरा टी-20 मैच- 23 अगस्त