×

कौन है सूफियान मुकीम, पाकिस्तान का फिरकी 'बाज' जिसने जिम्बाब्वे में धमाल मचा दिया

पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 3, 2024 6:47 PM IST

पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट लिए.

क्वींस स्पोर्टस क्लब, बुलावायो, जिम्बाब्वे में तीन मैचों की सीरीज के इस दूसेर मैच में मुकीम ने 2.4 ओवर में यानी सिर्फ 16 गेंद पर यह बेहतरीन प्रदर्शन किया. पाकिस्तान की ओर से इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड उमर गुल के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ छह रन देकर पांच-पांच विकेट लिए थे. वहीं इमाद वसीम ने 14 रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. मुकीम की फिरकी के सामने जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 57 रन पर ऑल आउट हो गई. यह टी20 क्रिकेट में उसका सबसे कम स्कोर है.

सूफियान ने इस मैच से पहले छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 9 विकेट लिए थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.

TRENDING NOW

पाकिस्तान सुपर लीग में वह पेशावर जल्मी की ओर से खेलते हैं. पीएसएल के पांच मैचों में उन्होंने चार विकेट लिए हैं.

Tags: