×

IPL 2023, KKR vs RCB: कौन है सुयश शर्मा, जिसने पहले ही मैच में RCB के साथ कर दिया खेला

कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा ने सुयश को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बुलाया और उन्होंने कप्तान के फैसले को सही साबित किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 6, 2023 11:17 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के फिरकी गेंदबाजों- सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती- ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों को खूब नचाया. गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की. बैंगलोर के बल्लेबाजों को इस तरह स्पिन के सामने संघर्ष करता देख कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने एक चतुराई भरा फैसला लिया. राणा ने युवा गेंदबाज सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बुलाया. और इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया.

सुयश कोलकाता की टीम में शुरुआती 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे. लेकिन सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में उनका नाम था. पहले बल्लेबाजी कर 7 विकेट पर 204 रन का स्कोर बनाने के बाद कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश को मैदान पर उतारा. पर आखिर यह 19 साल का गेंदबाज है कौन? (Who is Suyash Sharma) आइए जानते हैं.

सुयश को आज अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला. वह एक मिस्ट्री स्पिनर हैं और कोलकाता ने आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.

शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर में कोई भी लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास या टी20 मैच नहीं खेला था. यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनका पहला ही मैच था. वह दिल्ली की अंडर-25 टीम से खेलते हैं. गौरतलब है कि इस सीजन में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा भी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से ही क्रिकेट खेलते हैं.

सुयश ने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा के विकेट अपने नाम किए. कार्तिक ने ऑफ स्टंप के बाहर थी कार्तिक ने शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच हो गए. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 204 रन बनाए. उनके लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर ने हाफ सेंचुरी लगाई. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 123 रन पर ऑल आउट हो गई. वरुण चक्रवर्ती ने चार और सुनील नरेन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW

अच्छी शुरुआत के बाद मिस्ट्री में उलझे चैलेंजर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छी शुरुआत की. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. 5वें ओवर में सुनील नरेन ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया. इसके अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने डुप्लेसिस को चलता किया. इसके बाद तो विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि इस फिरकी जोड़ी के सामने चैलेंजर्स कोई चुनौती नहीं पेश कर पाए.