×

Who is Uday Saharan: कौन हैं उदय सहारन, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से मचाया कोहराम

Who is Uday Saharan: 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए उदय सहारन बतौर रिजर्व प्लेयर चुने गए थे, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 6, 2024 10:57 PM IST

भारत ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में नौवीं बार जगह बना ली है. मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत में कप्तान उदय सहारन ने प्रमुख भूमिका निभाई. उदय सहारन ने 81 रन की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की. भारतीय टीम ने एक समय सिर्फ 32 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद उदय सहारन और सचिन धास के बीच रिकॉर्ड 171 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया ने मैच में वापसी की.

उदय सहारन ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ मैच में शतक जड़ा था. अंडर-19 विश्व कप में उदय सहारन रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है.उन्होंने छह मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 389 रन बनाए हैं. उनका औसत 64.83 का है.

कौन हैं उदय सहारन ?

उदय सहारन का जन्म 8 सितंबर 2004 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था. उनके पिता संजीव प्रताप पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उन्हें भी क्रिकेट से बचपन से ही लगाव था, कुछ बंदिशों की वजह से उनका क्रिकेट करियर आगे नहीं बढ़ सका. संजीव प्रताप ने अपने बेटे उदय के टैलेंट को बचपन में पहचाना. उदय सहारन ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत श्रीगंगानगर की मयूर क्रिकेट एकेडमी से लगभग 12 साल की उम्र में की, उनके कोच और पिता डॉ. संजीव सहारण उन्हें अपने साथ महाराजा गंगासिंह स्टेडियम लेकर जाते थे, उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुआत करीब 12 साल की उम्र में मयूर क्रिकेट एकेडमी से की. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें पंजाब भेज दिया.

पंजाब के भटिंडा में उदय ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में खेला. 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए वह बतौर रिजर्व प्लेयर चुने गए, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका. 2023 अंडर-19 चैलेंजर्स ट्रॉफी में उन्होंने 99 की औसत से 297 रन बनाए और इसके बाद उन्हें 2024 अंडर-19 विश्व कप में टीम की कमान सौंपी गई.

TRENDING NOW

अंडर-19 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं उदय सहारन

अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 75 रन की पारी खेली. यूएसए के खिलाफ उन्होंने 35 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 34 रन बनाए. मगर नेपाल के बीच शतक ठोंककर उन्होंने कोहली की बराबरी की. उदय सहारन इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने, उनसे पहले 2004 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2022 में यश धुल ने यह कारनामा किया था.