×

IPL 2023: कौन हैं वैभव अरोड़ा, जिसके आगे खामोश रहा धोनी का बल्ला, सिर्फ दो रन बना सके

25 साल के वैभव अरोड़ा ने आईपीएल में अब तक सिर्फ नौ मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम छह विकेट है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 14, 2023 10:39 PM IST

आईपीएल के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा था. इस मैच में कोलकाता के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने धोनी के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी कर चर्चा में आ गए. 25 साल के इस युवा गेंदबाज की तीन गेंद पर धोनी सिर्फ दो रन बना सके. इस दौरान धोनी एक बार बोल्ड भी हुए, मगर वह गेंद फ्री हिट थी.

पारी के आखिरी ओवर में वैभव अरोड़ा की चौथी गेंद पर जडेजा तीसरी गेंद पर आउट हो गए. जडेजा के आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर उतरे. चेन्नई के मैदान पर दर्शकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि धोनी अगली दो गेंदों पर छक्के और चौका लगाएंगे.

वैभव अरोड़ा ने धोनी को चौथी गेंद फेंकी, मगर यह गेंद वाइड थी. वैभव अरोड़ा की अगली गेंद धोनी ने डॉट खेली, इस गेंद पर धोनी का बल्ला भी नहीं लगा. हालांकि अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल दिया, जिसके बाद धोनी के पास फ्री हिट गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने का मौका था. धोनी इस गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं ओवर की आखिरी बॉल पर धोनी ने दो रन बनाए.

धोनी के बल्ले को खामोश रखने वाले वैभव अरोड़ा कौन हैं ?

वैभव अरोड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं. वह 14 साल की उम्र में साल 2011 में अंबाला से चंडीगढ़ आ गए थे, जहां वह स्थानीय क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़े. वैभव पंजाब की अंडर -19 टीम के कैम्प में भी शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में हिमाचल प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. साल 2020-21 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी संस्करण में उन्होंने टी20 डेब्यू किया.वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स से पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स ने साल 2022 में उन पर दो करोड़ की बोली लगाई थी, मगर वहां भी उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला. पिछले सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. वह साल 2021 में कोलकाता कैंप का हिस्सा थे, मगर उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था. साल 2023 के लिए नीलामी में केकेआर ने वैभव अरोड़ा को 60 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा.