×

Exclusive: कौन हैं वैभव सूर्यवंशी के गुरु? जिन्होंने 13 साल के बच्चे को बना दिया सुपरस्टार

आईपीएल मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. ऑक्शन के बाद वैभव के कोच के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 30, 2024 2:21 PM IST

Who is Vaibhav Suryavanshi Coach: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में एक युवा स्टार की जमकर चर्चा हुई. यह युवा स्टार का नाम वैभव सूर्यवंशी है. वैभव को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा और अपने खेमे में शामिल किया.

सिर्फ 13 साल में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले वैभव सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव बांए हाथ के शानदार बल्लेबाज हैं. वैभव के राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने के बाद क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर कौन हैं वैभव के गुरु जिन्होंने इतनी छोटी से उम्र में वैभव को स्टार बना दिया. फैंस की इसी उत्सुकता का जवाब हम आपको देंगे. वैभव के कोच से हमने खास बातचीत की है. जिसमें कोच ने बताया है कि कैसे वैभव इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो सके.

समस्तीपुर के रहने वाले हैं वैभव के कोच

वैभव सूर्यवंशी के कोच का नाम बृजेश झा है. बृजेश ने हमारी टीम के सौरव कुमार ने खास बातचीत की है. इस बातचीत में बृजेश ने वैभव को लेकर कई खास चीजें बताई हैं. हमने वैभव के कोच से उनके क्रिकेट करियर के सफर की शुरुआत को लेकर बात की. इस पर कोच बृजेश ने बताया ‘जब वह 7 साल का था तब वह समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी में मुझसे ट्रेनिंग लेने आया था.’

हमने बृजेश से यह भी जाना की जब वैभव का नाम मेगा ऑक्शन में आया तो राजस्थान और दिल्ली दोनों टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए लगातार बोली लगा रही थी. उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था? इस सवाल का जवाब देते हुए बृजेश ने बताया ‘वैभव ने राजस्थान और दिल्ली दोनों जगह का ट्रॉयल दिया था. दोनों ट्रॉयल काफी अच्छा गया था. मुझे काफी खुशी हो रही थी. वैभव ने जो बताया था वह सही साबित हो रहा था.’

हमने आगले सवाल में उनसे पूछा राजस्थान रॉयल्स में वैभव को राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज का मार्गदर्शन मिलेगा. यह उनके करियर के लिए कितना प्रभावशाली होगा? इस पर बृजेश जी ने कहा, ‘यह उसके करियर के लिए बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट हो सकता है. राहुल सर मेरे भी हीरो रहे थे. मेरा सपना था कि मैं उनके साथ खेल सकूं. यह नहीं हुआ पर मेरा शिष्य उनसे क्रिकेट की बारिकियां सीखेगा. इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं.’

TRENDING NOW

यह बस शुरुआत है

वैभव के कोच ने आईपीएल में उन्हें चुने के बाद साफतौर पर कहा, ‘यह उनके करियर के लिए बस शुरुआत की तरह है. असली सपना तब सच होगा जब वैभव भारतीय जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. मैं चाहता हूं कि वैभव भारत की टेस्ट और लिमिटेड फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए.’ आपको बता दें कि बृजेश झा की कोचिंग से आईपीएल में एंट्री करने वाले वैभव पहले खिलाड़ी नहीं हैं. वैभव से पहले केकेआर के लिए खेल चुके अनूकुल रॉय भी बृजेश से ट्रेनिंग ले चुके हैं. हम यही चाहेंगे कि वैभव आने वाले समय में भारत के बड़े सितारे बने और अपने कोच, राज्य और पूरे देश का नाम रौशन करें.