×

गावस्‍कर ने पूछा सवाल- धोनी, धवन क्‍यों नहीं खेल रहे घरेलू क्रिकेट ?

भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2018-19 खेला जा रहा है। धोनी, धवन, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 4, 2018 2:25 PM IST

भारतीय टीम इस वक्‍त छह दिसंबर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ने भारत में चल रहे घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2018-19 से दूरी बना रखी है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर को ये बात हजम नहीं हो रही है।

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्‍कर ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा, “हमें धवन और धोनी से नहीं बल्कि बीसीसीआई से ये सवाल पूछना चाहिए। आखिर क्‍यों ये खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं जब इस वक्‍त इनके पास कोई नेशनल ड्यूटी है ही नहीं। अगर भारतीय टीम को अच्‍छा प्रदर्शन करना है तो खिलाड़ियों को अपनी सबसे अच्‍छी फॉर्म में रखना होगा। ऐसे करने के लिए खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलते रहना काफी जरूरी है।”

महेंद्र सिंह धोनी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्‍सा नहीं थे। इससे पहले उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं लिया गया। वो टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। गावस्‍कर ने कहा, “धोनी ने अपना आखिरी मैच अक्‍टूबर में खेला था। अब वो अपना अगला मैच जनवरी में खेलेंगे, जो एक बड़ा गैप है। ऐसे में अगर धोनी की खराब फॉर्म ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्‍यूजीलैंड दौरे पर भी जारी रही तो फिर उन्‍हें विश्‍व कप 2019 में खिलाने को लेकर एक बार फिर सवाल उठेंगे।”

TRENDING NOW

गावस्‍कर ने कहा, “जब आपकी उम्र बढ़ती जाती है और आप प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट से बड़ा गैप बना लेते हो तो आपके रिफ्लेक्‍स कमजोर होते जाते हैं। अगर आप घरेलू क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में खेलते हो तो आपको लंबी पारी खेलने का मौका मिलता है। इससे आपको अच्‍छी प्रैक्टिस मिल जाती है।”