×

WTC फाइनल: कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा क्यों नहीं हैं Harsha Bhogle, ट्वीट कर बताई वजह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीवी पर नहीं सुनाई देगी हर्षा भोगले की आवाज.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 16, 2021 5:19 PM IST

टीम इंडिया का मैच हो और उसका आंखों देखा हाल जानने के लिए मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsh Bhogle) की आवाज न हो तो क्रिकेट में कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship) के फाइनल में आमने-सामने होंगी तो एक बार फिर दुनिया को एक बार कॉमेंट्री में कुछ अधूरा-अधूरा ही लगेगा. क्योंकि इस मैच के लिए हर्षा भोगले कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं हैं. भोगले ने ट्वीट कर इसकी वजह भी बताई है.

आईसीसी ने पहली बार आयोजित हो रहे इस टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए अपने इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल में शामिल नामों की घोषणा की. इस मैच के लिए अंग्रेजी भाषा में कॉमेंट्री के लिए कुल 9 सदस्यों के नाम हैं, जिसमें सुनील गावस्कर और इयन बिशप जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. लेकिन हर्षा भोगले ने खुद ही इस मैच में कॉमेंट्री के लिए उपलब्ध नहीं रहने का फैसला किया.

https://twitter.com/bhogleharsha/status/1404790576692666374?s=20

हर्षा भोगले ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया, ‘WTC फाइनल के लिए इस सप्ताह मैं साउथम्पटन में होने की उम्मीद कर रहा था. लेकिन क्वॉरंटीन के जरूरी नियमों की वजह से मुझे एक मैच के लिए 2-28 दिन तक घर से दूर रहना होता. मैंने बबल में काफी समय गुजारा है और आगे भी काफी सारा गुजारना है. फिलहाल मैं घर पर ही रहकर खुश हूं और इसलिए मुझे खेद के साथ अपना नाम वापस लेनेा पड़ा है.’

TRENDING NOW

बता दें इस बार इंग्लिश कॉमेंट्री टीम में जो 9 कॉमेंटेटर होंगे उनमें- सुनील गावस्कर, कुमार संगाकारा, नासिर हुसैन, साइमन डुल, ईशा गुहा, इयन बिशप, माइकल आथर्टन, क्रैग मैकमिल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है.