×

सईद अजमल ने मोहम्‍मद आमिर के लिए कहा- ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होता है ? बताई वजह

मोहम्‍मद आमिर इन दिनों पाकिस्‍तान टीम के मैनेजमेंट से विवाद के लिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) के जल्‍दबाजी में रिटायरमेंट के फैसले की जमकर आलोचना की. अजमल ने यहां तक कह दिया कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होता है.

बीते साल तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) ने मौजूदा टीम मैनेजमेंट से तंग आकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्‍होंने कहा कि वो तभी पाकिस्‍तान की टीम में वापसी करेंगे जब मुख्‍य कोच मिस्‍बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार युनुस पद छोड़ेंगे.

मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्‍तान के लिए 36 टेस्‍ट में 119 विकेट निकाले हैं. इसी तरह उनके नाम 61 वनडे में 81 और 60 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में 59 विकेट हैं. साल 2017 में पाकिस्‍तान को चैंपियन ट्रॉफी जिताने में आमिर ने अहम भूमिका निभाई थी. स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के चलते उनपर बैन भी लगा. हालांकि बैन के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान की टीम में फिर वापसी की थी.

सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने कहा, “जो भी वो कह रहा है उसे लग रहा है कि उसके साथ अन्‍यास हुआ है. मुझे नहीं पता कि पर्दे के पीछे उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच क्‍या हुआ है. आमिर कह रहे हैं कि वो केवल तभी पाकिस्‍तान की टीम में वापसी करेंगे जब मुख्‍य कोच मिस्‍बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस पद छोड़ेंगे. ऐसे लोगों का ऐसे ही होता है.”

“एक खिलाड़ी का कोच को पद से हटाने के लिए कहना ठीक नहीं है. आमिर को अपने प्रदर्शन पर ध्‍यान देते हुए टीम में वापसी पर फोकस करना चाहिए था.”

सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने कहा, “ये रवैया ठीक नहीं है. मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) को गेंद से प्रदर्शन करने की जरूरत थी  ना की विवादित बयान देकर चीजों को और पेचिदा बनाने की. इस तरह की बयानबाजी से उन्‍होंने पाकिस्‍तान की टीम में अपनी वापसी को और मुश्किल बना लिया है.”

trending this week