×

सूर्या क्यों बने टी-20 कप्तान, पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने बताया कारण

नई दिल्ली. भारत ने सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया है. रोहित के टी-20 से रिटायरमेंट के बाद माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को टी-20 का नया कप्तान बनाया जाएगा, मगर टीम मैनजमेंट ने सूर्य कुमार यादव...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 11, 2024 7:19 AM IST

नई दिल्ली. भारत ने सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया है. रोहित के टी-20 से रिटायरमेंट के बाद माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को टी-20 का नया कप्तान बनाया जाएगा, मगर टीम मैनजमेंट ने सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाकर सभी को हैरान कर दिया. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सलाह पर यह फैसला लिया. अब इस पर पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने अपनी राय रखी है.

आर. श्रीधर ने कहा, मैदान पर सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav)की नियमित रूप से उपस्थिति उन्हें नया टी-20 कप्तान बनाए जाने के पीछे की एक बड़ी वजह रही. उन्होंने कहा कि नया कप्तान चुनते समय वर्कलोड मैनजमेंट को ध्यान में रखा गया और सूर्या के संदर्भ में वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर चिंता नहीं होने के कारण ने टीम मैनजमेंट ने हार्दिक की जगह सूर्या को नया कप्तान बनाने का फैसला लिया है.

पूर्व फील्डिंग कोच ने कहा कि सूर्य कुमार यादव ने पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी, उस टीम में रोहित, विराट और हार्दिक जैसे खिलाड़ी नहीं थे. चयनकर्ताओं को सूर्या ने विश्वास दिलाया कि वह बतौर कप्तान भी शानदार रोल निभा सकते हैं. श्रीधर ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, वह टी-20 में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज है, उनका कॉन्फिडेंस, क्रिकेट चतुराई और नेतृत्व कौशल वह बात है, जो उन्हें मैदान और इसके बाहर एक आदर्श कप्तान बनाती है.

TRENDING NOW

सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीती सीरीज

सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली, जिसमें टीम इंडिया को 3-0 से जीत मिली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्या की कप्तानी में टीम को जीत मिली थी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था.