×

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर नए खिलाड़ियों को मौका देगा ऑस्ट्रेलिया, 6 नए नाम जोड़े

ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर खिलाड़ी बायो बबल की थकान के कारण अपना नाम वापस ले सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - June 8, 2021 5:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम जुलाई और अगस्त में बारी-बारी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का दौरा करेगी. दोनों देशों में उसे सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह अहसास है कि उसके सीनियर खिलाड़ी जैव सुरक्षित वातावरण की थकान के कारण इन दोनों दौरों से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में वह अपने युवा खिलाड़ियों को यहां आजमाने की सोच रहा है. उसने इसके लिए 6 नए खिलाड़ियों को इस दौरे के संभावित खिलाड़ियों में जगह दी है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की चयनसमिति ने बेन मैकडरमॉट, डैन क्रिश्चियन, कैमरन ग्रीन, एश्टन टर्नर, वेस एगर और नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है, जिससे संभावित खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके अगस्त के शुरू में 5 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करने की संभावना है.

टीम 28 जून को चार्टर्ड विमान से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. उससे पहले टीम में छंटनी की जाएगी. राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष ट्रेवर हॉन्स ने बयान में कहा, ‘वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए संभावित टीम में शुरू में चुने गए खिलाड़ियों के साथ चर्चा के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम में 6 नए खिलाड़ी जोड़े गये हैं.’

तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स पहले ही मानसिक स्वा​स्थ्य कारणों से बाहर हो गए हैं, जबकि रिपोर्टों की मानें तो स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और पैट कमिन्स भी इन दौरों से बाहर रह सकते हैं. इन तीनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ​कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बीच में स्थगित होने के बाद हाल में स्वदेश लौटे हैं.

हॉन्स ने कहा, ‘इन चर्चाओं के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि जैव सुरक्षित वातावरण में रहना और कड़े पृथकवास सहित विदेशों के हाल के अनुभव का खिलाड़ियों और उनके परिवार पर प्रभाव पड़ा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उसके लिए खिलाड़ियों, स्टाफ और अधिकारियों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, डैन क्रिश्चियन, पैट कमिन्स, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, जे. रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, डी’आर्सी शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)