×

WI v AUS: जीत के बाद ब्रैथवेट ने पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को 'धमकाया', कैमरे पर दिखाए डोले

वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने का बड़ा कारनामा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 28, 2024 4:33 PM IST

AUS vs WI: वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया के घर में 27 साल बाद ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीत ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जैसे ही वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की तो कमेंट्री कर रहे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भी अपने आंसू नहीं रोक सके. वेस्टइंडीज की इस जीत से पूर्व कप्तान कॉर्ल हूपर भी फूट-फूटकर रोने लगे. ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एक-दूसरे के गले लगकर भावुक हो गए. वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने जीत के बाद अपने डोले (बाईसेप्स) दिखाकर अपनी भावनाएं प्रकट की. इस दौरान कप्तान ब्रैथवेट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को करारा जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया.

ब्रैथवेट का पूर्व क्रिकेटर पर हमला

ब्रैथवेट ने जीत के बाद रोडनी हॉग का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे गर्व है. इस टेस्ट मैच के लिए जिन दो शब्दों ने मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित किया, मैं उसके बारे में जरूर बोलना चाहूंगा. रोडनी हॉग ने कहा था कि हम नाउम्मीद और निकम्मे हैं. उन्हीं के शब्दों से हमें प्रेरणा मिली. हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम नाउम्मीद और निकम्मे नहीं है. और मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या मेरी मसल्स उनके लिए काफी होंगी.” अपनी बात खत्म करते हुए ब्रैथवेट ने अपनी बाइसेप्स दिखाईं. बता दें, रॉडनी हॉग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रहें जिन्होंने 38 टेस्ट और 71 वनडे खेले हैं. फिलहाल वह चैनल 7 के लिए कमेंट्री करते हैं. हाल ही में रॉडनी ने वेस्टइंडीज की टीम पर कटाक्ष किया था जिसका अब विंडीज कप्तान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया है.

वेस्टइंडीज की गाबा में ऐतिहासिक जीत देख पूर्व विंडीज कप्तान कॉर्ल हूपर अपने आंसू नहीं रोक पाए और जीत की खुशी में फूट-फूटकर रोने लगे. कार्ल हूपर का इमोशनल कर देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी इमोशनल करने पर मजबूर कर दिया. कमेंट्री बॉक्स में लारा अपनी टीम की जीत देख इमोशनल हो गए और साथी कमेंटेटर गिलक्रिस्ट को गले लगा लिया. वेस्टइंडीज की ये जीत दिग्गजों के साथ फैंस की आंखें भी नम कर रही है.