×

इविन लुईस के शतक से WI ने जीता तीसरा वनडे, IRE को 3-0 से किया क्‍लीनस्‍वीप

लुईस ने 97 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 13, 2020 11:23 AM IST

इविन लुईस के धमाकेदार शतक से वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड को क्लीनस्वीप कर दिया।

लुईस ने 97 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 47 ओवर में 197 रन के संशोधित लक्ष्य को 36.2 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाकर हासिल कर लिया।

पढ़ें:- रिटायरमेंट से वापसी के बाद ड्वेन ब्रावो फिर बने विंडीज टीम का हिस्‍सा, इस टीम के खिलाफ…

लुईस ने 41 गेंद में अर्धशतक और 96 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने ब्रैंडन किंग (43 गेंद में 38 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करके टीम की आसान जीत की नींव रखी।

लुईस शतक पूरा करने के तुरंत बाद क्रेग यंग की गेंद पर केविन ओब्रायन को कैच दे बैठे। वेस्टइंडीज हालांकि तब लक्ष्य से सिर्फ पांच रन पीछे था जिसे बारिश के कारण संक्षिप्त विलंब के बाद संशोधित किया गया था। मध्मक्रम में निकोलस पूरण ने एक और उम्दा पारी खेलते हुए 44 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए।

पढ़ें:- बुमराह ने अवॉर्ड के साथ शेयर की फोटो, युवराज बोले- जस्‍सी तुमसे तुम्‍हारा अवॉर्ड…

इससे पहले लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने 36 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे आयरलैंड की टीम 49.1 ओवर में 203 रन पर सिमट गई। टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने भी 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

आयरलैंड की ओर से कप्तान एंडी बालबर्नी ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। बालबर्नी ने अपने नौवें वनडे अर्धशतक के दौरान छह चौके और दो छक्के मारे। एंडी मैकब्राइन ने 25 रन की पारी खेली।