×

पाकिस्तान के चीफ कोच Misbah Ul Haq कोविड-19 पॉजिटिव, वेस्टइंडीज में रहेंगे क्वॉरंटीन

मिस्बाह उल हक पाकिस्तानी टीम में एकमात्र सदस्य हैं, जो कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 26, 2021 8:44 AM IST

Pakistan Coach Misbah Ul Haq Tests Positive For Covid 19: वेस्टइंडीज दौरा खत्म करके स्वदेश लौट रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. अब मिस्बाह को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वेस्टइंडीज में ही अगले 10 दिन क्वॉरंटीन में रहना होगा. इसके बाद उनकी जांच निगेटिव आने पर वह स्वदेश लौट सकते हैं. इस बीच पाकिस्तान की बाकी टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही लाहौर रवाना हो जाएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान में कहा, ‘मिस्बाह को कोई लक्षण नहीं है, वह अब 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे, जिसके बाद वह पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.’ विज्ञप्ति के अनुसार मिस्बाह पाकिस्तानी टीम में एकमात्र सदस्य हैं, जो टी20 और टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद रवानगी पूर्व आरटी-पीसीआर जांच में विफल रहे. सभी अन्य सदस्य कार्यक्रम के अनुसार जमैका के लिए रवाना हो गए.

पाकिस्तान को स्वदेश लौटकर अपने अगले कार्यक्रम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज की तैयारियों के लिए जुटना है. 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज 17 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक खेली जाएगी. पाकिस्तान यह सीरीज अपने देश में ही खेलेगा. ऐसे में खिलाड़ियों को अगले कुछ दिन रणनीति और प्रैक्टिस के लिए अपने कोच के बिना ही मेहनत करनी होगी.

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो यहां टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी. चार मैचों में तीन मैच तो बारिश ने धोकर रख दिए, जबकि एकमात्र मैच पूरा हो सका था, जिसमें पाकिस्तान ने मेजबान टीम को मात दी थी और 1-0 से यह सीरीज अपने नाम की. इसके बाद टेस्ट सीरीज को उसने 1-1 की बराबरी पर खत्म किया.