×

West Indies vs South Africa, 1st Test: विंडीज की टेस्‍ट टीम इस बड़े बल्‍लेबाज की वापसी, युवा Kieran Powel को भी मौका

वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 10 जून गुरुवार से टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत हो रही है।

Shai Hope @ Twitter

Shai Hope @ Twitter

West Indies vs South AFrica, 1st Test: वेस्‍टइंडीज दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम को मेजबानों के खिलाफ 10 जून से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है। इसके तुरंत बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने सामने होंगी। विंडीज बोर्ड ने सीरीज के पहले मुकाबले से पहले एक महत्‍वपूर्ण जानकारी दी है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम में शाई होप (Shai Hope) और कीरन पोवेल (Kieran Powell) को शामिल किया है। विंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

चयन पैनल ने होप और पोवेल के अलावा 19 वर्षीय तेज गेंदबज जयडेन सिएलेस को भी टीम में जगह दी है। सिएलेस 2020 में विंडीज अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे।

IND vs SL 2021: श्रीलंका दौरे पर यह हो सकती है संभावित टीम इंडिया

मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, “सिएलेस युवा हैं और खेल को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। हमें लगता है कि उनके आने से हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।”

UAE में 19 सितंबर से 15 अक्‍टूबर तक होगा IPL, इस बार होंगे 10 डबल हेडर !

विंडीज की टीम इस प्रकार है :

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड, नक्रुमाह बोनर, रोस्टन चेज, रहकीन कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, काइल मायेर्स, कीरन पोवेल, केमार रोच और जयडेन सिएलेस।

trending this week