×

WI vs SL दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दिया 377 रन का टारगेट

दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के सामने 377 रनों की चुनौती रखी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - April 2, 2021 12:30 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज (WI vs SL) ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहली पारी में उसने श्रीलंका को मात्र 258 रन पर ऑलआउट कर दिया, जिसके आधार उसने 96 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में उसने कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (85) और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (71) के बड़ी-बड़ी हाफ सेंचुरियों की बदौलत 280/4 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर श्रीलंका को जीत के लिए 377 रन का विशाल लक्ष्य दिया है. जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक लंकाई टीम बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन जोड़ चुकी है. फिलहाल कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (11) और लाहिरू थिरिमाने 17 रन पर खेल रहे हैं.

वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में 126 रन बनाने वाले ब्रेथवेट दूसरी पारी में शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा काइल मायर्स ने 55 और होल्डर ने नाबाद 71 रन का योगदान दिया, जिससे वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की. इससे पहले लंकाई टीम ने चौथे दिन की शुरुआत में 250/8 के स्कोर से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया था कि वह दिन के तीसरे ही ओवर में उसने अपने बाकी के दो विकेट भी गंवा दिए.

पाथुम निसांका ने 49 रन से आगे खेलते हुए दिन की 5वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही वह 51 रन बनाकर आउट हो गए. केमार रोच ने उन्हें आउट करने के बाद विश्व फर्नांडो को भी पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल (10) और जरमाइन ब्लैकवुड (18) के विकेट जल्दी गंवा दिए. ब्रेथवेट ने इसके बाद मायर्स के साथ 82 और होल्डर के साथ 87 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की. होल्डर ने पारी समाप्त की घोषणा से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा (नाबाद 20) के साथ 53 रन जोड़े.

TRENDING NOW

अब शुक्रवार को जब मैच के 5वें दिन विंडीज की टीम मैदान पर उतरेगी तो वह श्रीलंका पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी. 2 टेस्ट की इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ खेला गया था और अभी यह सीरीज 0-0 से बराबर है. मेजबान विंडीज हर हाल में यहां जीत दर्ज कर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. श्रीलंकाई टीम ने इस दौरे पर 2 टेस्ट की इस सीरीज से पहले 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली है. इस दौरे पर वह अब तक सिर्फ एक टी20 मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है.