×

ENG vs IND: बेन स्टोक्स के ये कैसे बहाने... हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार

भारत के खिलाए एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि भारत की बल्लेबाजी के समय विकेट बेहतर हो गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 07, 2025, 10:16 AM (IST)
Edited: Jul 07, 2025, 10:16 AM (IST)

बर्मिंगम: एजबेस्टन में दूसरे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट में भारत के खिलाफ 336 रनों से बड़ी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, पिच मेजबानों की तुलना में मेहमानों के लिए अधिक अनुकूल हो गई थी.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के सवाल का स्पष्ट जवाब न देते हुए स्टोक्स ने कहा, ‘यह एक कठिन मुकाबला था. 200/5 की स्थिति में आपको लगता है कि आप मजबूत हैं. लेकिन, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, यह एक ऐसा विकेट बन गया जो हमारे बजाय भारत के लिए ज्यादा अनुकूल होता चला गया.’

बेन स्टोक्स ने पहली पारी में भारतीय टीम से 180 रन से पिछड़ने और और गिल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों की पारियों को हार की वजह माना.

उन्होंने माना कि अगर पहली पारी में 200 पर 5 विकेट गिराने के बाद हम भारतीय टीम को जल्दी समेट देते तो फिर तस्वीर दूसरी हो सकती थी.

इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के सवाल पर स्टोक्स ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह चिंता का विषय है. हमने रन बनाए, हमने सब कुछ करने की कोशिश की, हमने योजनाएं बदलीं, लेकिन जब कोई टीम अपने टॉप पर होती है, और भारत एक बड़ी टीम है, तो गति को बदलना मुश्किल होता है. शुभमन गिल ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया.’

टॉप ऑर्डर के बिखरने के सवाल पर स्टोक्स ने कहा, ‘यह हमेशा कठिन होता है. जब आप मैदान में समय बिताते हैं, तो आपका शरीर और दिमाग थक जाता है. दिन के अंत में बल्लेबाजी करते हुए खुद को पाना एक कठिन स्थिति है. हम फिर से उस स्थिति में होंगे और यह हम पर निर्भर है कि हम उस स्थिति से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.’

TRENDING NOW

स्टोक्स ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ हमारे लिए सकारात्मक पहलू रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 184 और 88 रन बनाए. वह बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला और अपने लक्ष्य पर अड़े रहे. हैरी के साथ उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी.