×

Bazball: क्या भारत में काम करेगा 'बैजबॉल', बेन स्टोक्स ने दिया सीधा सा जवाब

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जब पूछा गया कि क्या भारत में बैजबॉल काम करेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 1, 2023 1:56 PM IST

बैजबॉल इंग्लैंड का अंदाज है टेस्ट मैच खेलने का. टेस्ट क्रिकेट के परंपरागत तरीके से बिलकुल उलट. लेकिन क्या तरीका हर जगह काम करेगा. इंग्लैंड को अगले साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड की टीम जनवरी से मार्च में यह सीरीज खेलेगी. जब से बेन स्टोक्स इंग्लैंड के कप्तान और ब्रेंडन मैकलम टीम के कोच बने हैं, टीम का खेलने का तरीका ही बदल चुका है. इंग्लैंड ने इस दौरान 18 में से 14 मैच जीते हैं. हालांकि इससे पहले 17 में से इंग्लैंड ने सिर्फ 1 मैच जीता था.

क्या काम करेगा बैजबॉल

एशेज 2023 की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के इस ‘बैजबॉल’ तरीके पर सवाल उठ रहे थे. कई आलोचकों का कहना था कि क्या ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने यह जोखिमभरा तरीका काम नहीं करेगा. हालांकि इंग्लैंड ने खेलने का अपना तरीका नहीं बदला. और आखिर यह तरीका काम कर गया. और यह सीरीज 2-2 से बराबर रही.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में मजबूत शुरुआत की. उसने सीरीज के पहले दो मैच जीते. ऐसा लग रहा था कि साल 2001 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीत सकती है. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले और द ओवल में जीत हासिल की. इंग्लैंड ने ओवल में आखिरी टेस्ट मैच में 49 रन से जीत हासिल की.

स्टोक्स ने याद दिलाया इतिहास

सीरीज के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे याद है कि जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया तब सब यही कह रहे थे कि ऐसा नहीं हो सकता. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हमने ऐसा किया. तब भी ऐसा कहा गया कि ऐसा नहीं कर सकते. फिर हमने पाकिस्तान को हराया. उसके बाद लोगों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं चल पाएगा. तो कौन जानता है कि हम भारत के खिलाफ ऐसा कर पाएंगे. यह तो वक्त ही बताएगा.’

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने 3-0 से हराया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करा पड़ा. हालांकि, वे बैजबॉल पर टिके रहे और आखिर उसने सीरीज 2-1 से जीती. इंग्लैंड ने इसके बाद पाकिस्तान को पाकिस्तान को 3-0 से हराया.

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने भारत मे 2024 में हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. यह टेस्ट सीरीज 25 जनवरी और 11 मार्च के बीच खेला जाएगी.