×

IPL की तरह क्या SA20 में भी लागू होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम?, ग्रीम स्मिथ ने दिया जवाब

आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या एसए20 में भी लागू किया जाएगा. इसका जवाब ग्रीम स्मिथ ने दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 9, 2024 9:02 PM IST

एसए20 लीग कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का कहना है कि यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम जैसी नयी चीजों के प्रयोग के लिए खुला है लेकिन फिलहाल वह खेल प्रेमियों के लिए इसे सरल रखने पर ध्यान लगाये हैं.

आईपीएल का ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम टीमों को मैच के किसी भी समय अपनी पसंद के एक खिलाड़ी को बदलने की अनुमति देता है. इसे पिछले सत्र में आईपीएल में शुरू किया गया था जिस पर राय विभाजित थी कि क्या यह हरफनमौला खिलाड़ियों की भूमिका को कम कर रहा है क्योंकि टीमें ज्यादातर मौकों पर बड़े हिट लगाने वाले खिलाड़ियों को चुनती हैं.

अभी इसे लागू करना जल्दबाजी होगी

स्मिथ ने कहा कि एसए20 अभी के लिए सरल और पारंपरिक क्रिकेट पर डटे रहने का इरादा रखता है.अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले एसए20 के तीसरे सत्र से पहले स्मिथ ने पीटीआई से कहा, ‘आईपीएल और इसके इम्पैक्ट प्लेयर नियम की तुलना में हम कम प्रयोग कर रहे हैं. हम टूर्नामेंट को मजबूत बनाये रखते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग इसके क्रिकेट पहलू को समझें.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अच्छा क्रिकेट खेला जाए और प्रशंसक इसका जितना हो सके उतना आनंद लें. हमने वैश्विक स्तर पर नियमों के अनुसार इसे सरल रखने की कोशिश की है.’ उन्होंने कहा कि एसए20 में इस तरह का बदलाव लाना अभी जल्दबाजी होगी.