×

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में फिंच के खेलने पर संशय; स्टार्क ने बताया कौन बन सकता है कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान एरोन फिंच विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 19, 2021 5:02 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का कहना है कि अगर नियमित कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह जो कप्तान बनेगा टीम उसका समर्थन करेगी।

फिंच को विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी और उनका वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। इस बारे में भी सवाल उठ रहे हैं कि फिंच की गैरमौजूदगी में किसे कप्तान बनाया जाएगा।

टीम के पास विकल्प के रूप में एलेक्स कैरी हैं जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तानी का जिम्मा संभाला था। अन्य विकल्पों में जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स और मिशेल मार्श हैं।

बिना क्रिकेट खेले बायो बबल में जिंदगी और भी मुश्किल: कुलदीप यादव

स्टार्क ने कहा, “ये एक मजेदार सवाल है। हमारे पास कैरी, हेजलवुड हैं और मैथ्यू वेड भी हैं वो पहले कप्तानी कर चुके हैं। मोइसिस भी पहले कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “वेड ने पहले कहा था कि अगर खिलाड़ियों को पता हो कि उनकी भूमिका क्या है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करना आसान हो जाता है। अगर फिंच वनडे सीरीज में शामिल नहीं हुए तो मुझे यकीन है कि जो भी उनकी जगह कप्तान बनेगा वो अच्छा करेगा और हम सभी उनके साथ होंगे।”