×

मंगलवार को आईपीएल की नीलामी में दांव पर होगी युवराज की साख

मंगलवार को आईपीएल की नीलामी में दांव पर होगी टीम इंडिाय के चैंपियन ऑलराउंडर युवराज सिंह की साख ।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - December 17, 2018 8:40 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले हरफनमौला भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की साख मंगलवार को होने वाली नीलामी में दांव पर लगी होगी।

इस साल होने वाले वाले विश्व कप के मद्देनजर फ्रेचाइजी की नजरें विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी पर है। युवराज जब लय में थे तब उनके लिये 16 करोड़ रुपये की बोली लगी थी लेकिन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें और क्रिस गेल को आधार कीमत दो करोड़ रुपये की कीमत के साथ टीम से जोड़ा था। गेल ने अपने प्रदर्शन से टीम विश्वास जीता तो वहीं युवराज आठ मैचों में सिर्फ 65 रन बना सके। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया।

IPL Auction 2019: जानिए कब, कहां और कैसे देखें सकेंगे IPL नीलामी

भारत के लिए जून 2017 में अंतिम बार खेलने वाले 37 साल के खिलाड़ी ने खुद को एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य की सूची में रखा है। इस सूची में रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

नये शहर में नीलामी होने के साथ ही इस बार इसमें नये संचालक दिखेंगे। आईपीएल नीलामी में नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है। एडमिडेस को नीलामी कंपनी क्रिस्टी में 30 साल से अधिक का अनुभव है।

IPL 2019 नीलामी : इन ऑलराउंडर्स पर रहेगी फ्रेंचाइजी टीम की खास नजर

दिलचस्प बात यह है कि 346 क्रिकेटरों के पूल में अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये की की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस आधार कीमत की सूची में शामिल नौ खिलाड़ियों में बैंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, सैम कुरेन, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डार्शी शार्ट जैसे नाम हैं।

TRENDING NOW

इस नीलामी में कुल 70 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है जिसमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 20 जगह है।