×

कीवी कप्तान ने माना अफगान गेंदबाजी का लोहा, दुनिया के बेस्ट बॉलिंग अटैक में से एक बताया

न्यूजीलैंड के टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. इस प्रारूप में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल एक मैच खेला गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 7, 2024 11:25 PM IST

प्रोविडेंस (गयाना)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि अफगानिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप में खेल रही टीमों में ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक’ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव हासिल करने के बाद उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. इस प्रारूप में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल एक मैच खेला गया है.

विलियमसन ने मैच के पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं. ईमानदारी से कहूं तो उनके पास बेहद कुशल खिलाड़ी हैं. उनके पास इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है.’’ अफगानिस्तान के पास कप्तान राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद के रूप में चोटी के स्पिनर हैं. विलियमसन आईपीएल में राशिद खान के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा,‘‘ हमने फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में देखा कि अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी उसमें खेलते हैं और उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. उन्हें निरंतर शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है. हमने पिछले विश्व कप में देखा था कि वनडे में उनकी टीम कितनी अच्छी है. उनकी टीम बेहद कुशल है और कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.’’