×

आयरलैंड दौरे से हार्दिक पंड्या की हो सकती है छुट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर एहतियात बरतना चाहती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 20, 2023 9:43 PM IST

नई दिल्ली। भारत के T20 कप्तान हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हए आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

हार्दिक वनडे टीम का अहम हिस्सा

बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी. पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और हरफनमौला होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं. टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है.

बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा,‘‘ अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और T20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है.’’

IRE दौरे पर खेले जाएंगे 3 T20

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप को देखते हुए कार्यभार प्रबंधन जरूरी है. वर्ल्ड कप में वह उपकप्तान भी है.’’ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज और अमेरिका में 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलेगी.’’ आयरलैंड में भारत को पांच दिन के भीतर तीन T20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त) खेलने हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारत को एशिया कप भी खेलना है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा