×

'वो क्रेक है, कुछ भी बोलता है', योगराज सिंह के कपिल पर कॉमेंट पर बोले पूर्व क्रिकेटर सुरेंदर खन्ना

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरिंदर सिंह ने योगराज सिंह के कपिल देव पर कॉमेंट को गंभीरता ने नहीं लेने को कहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 14, 2025 11:33 PM IST

योगराज सिंह इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके बयानों पर बहुत बात हो रही है. एक पॉडकास्ट में योगराज ने कहा कि वह पिस्टल लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए थे. योगराज ने कहा था कि कपिल ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था और इस बात को लेकर मैं उन्हें गोली मारना चाहता था. पॉडकास्ट का यह अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंदर खन्ना ने भी इस ज्वलंत मुद्दे पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि युवराज सिंह के पिता योगराज को कुछ भी कहने की आदत है. उन्होंने योगराज को ‘क्रेक’ तक कहा.

हाल ही में कपिल देव से योगराज के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई थी. हालांकि कपिल ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. हालांकि, उन्होंने यह तक कहा था, ‘योगराज कौन है?’

सुरेंदर खन्ना ने कहा, ‘वो कुछ भी बोलता है यार. जैसा भी है, हमारा यार है. कपिल भी जानता है कि वो कुछ भी बोल देता है. हैपी लोहड़ी कहकर खत्म कर दो इस बात को.’

उन्होंने आगे कहा, ‘वह 1983 था अब 2025 है, मेरे दोस्त. हाय योग, यह सब मत करो (हंसते हैं).’

क्या कहा था योगराज ने

पॉडकास्ट ‘Unfiltered by Samdish’ में योगराज ने कहा था कि जब कपिल देव ने उन्हें टीम से बाहर किया था तो वह बहुत गुस्से में थे. भारत के लिए य़ह वनडे और एक टेस्ट खेलने वाले इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह पिस्टल लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए थे और उन्हें गोली मारना चाहते थे. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.

TRENDING NOW

योगराज ने कहा, ‘मैंने कपिल से कहा, ‘मैं यह गोली तेरे सिर में मारना चाहता हूं. लेकिन मैं यह नहीं कर रहा क्योंकि तुम्हारी धर्मपरायण मां यहां है.”