×

एलिस पेरी ने जड़ा धमाकेदार दोहरा शतक, बना डाले बड़े रिकॉर्ड

महिला एशेज 2017-18 के दौरान एलिस पेरी डे-नाइट टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 11, 2017 6:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज को टेस्ट क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित सीरीज माना जाता है। वैसे 23 नवंबर से पुरुष टीमों के बीच होने वाले एशेज सीरीज की चर्चा अभी से शुरू हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर महिला एशेज सीरीज में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिस पेरी ने धमाकेदार दोहरा शतक लगाया है। इसी के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी पेरी डे-नाइट टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

साथ ही पेरी ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर द्वारा बनाए सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड केरन बोल्टन के नाम था, जिन्होंने साल 2001 में 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। पेरी के नाम महिला टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज हो गया है। पाकिस्तान की किरन बलूच 242 के विशाल स्कोर के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज 214 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि ये पेरी के टेस्ट करियर का पहला ऐसा मौका है, जब उन्होंने 100 का आंकड़ा पार किया हो। अब तक कुल 5 टेस्ट मैचों में उनके नाम एक भी शतक नहीं था लेकिन आज जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी, पेरी ने 213 रनों की मेरथॉन पारी खेली। इंग्लैंड के 280 रनों के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने केवल 13 रन पर तीन बड़े विकेट खो दिए, जिसके बाद पेरी ने पारी को अपने दम पर आगे बढ़ाया। उनकी पारी की शुरुआत धीमी जरूर थी लेकिन पेरी ने समय समय पर बाउंड्री भी लगाई। गौरतलब है 199 के स्कोर पर छक्का लगाकर पेरी ने अपना दोहरा शतक पूरा किया।

 

पेरी महिला क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दुनिया की सातवीं खिलाड़ी हैं, वहीं ये कीर्तिमान हासिल करने वाली वह चौथी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। पेरी के दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 448/9 पर पारी घोषित की। कंगारू टीम इंग्लैंड से 128 रनों से आगे चल रही है। हालांकि फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है।