×

महिला एशिया कप के फाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत

टूर्नामेंट में भारत अब तक अजेय रहा है तो पाक को भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - December 3, 2016 3:48 PM IST

दोनों देशों के बीच 4 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा © Getty Images
दोनों देशों के बीच 4 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा © Getty Images

तैयार हो जाइए भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए। जी हां, एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जब भिड़ेंगी तो एक बार फिर खेलप्रेमियों को भारत-पाक के बीच रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि भारत की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम ने महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। जहां दोनों के बीच 4 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है।

खासकर भारत ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है और जिस तरह से टीम खेल रही है उसे देखकर लगता है कि टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी को आसानी से मात दे देगी। भारत के फाइनल तक के सफर की बात करें तो भारत ने पहले बांग्लादेश को 64 रनों से हराया, इसके बाद भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से और आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को 52 रनों से हराकर फाइलन में प्रवेश किया। साफ है भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय है और एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में भारतीय महिला टीम खिताब की प्रबाल दावेदार है। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों को दिया जा सकता है आराम

TRENDING NOW

वहीं अगर पाकिस्तान के फाइनल तक के सफर की बात करें तो पाकिस्तान ने नेपाल को 9 विकेट से हराया और फिर पाक ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी। पाकिस्तान को इसके बाद भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पाकिस्तान ने जबर्दस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। पाकिस्तान ने आखिरी मैच में थाईलैंड की टीम को 5 विकेट हराया। साफ है पाक को टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही हार मिली है और वह भी भारत के खिलाफ। ऐसे में पाक का इरादा भारत से लीग मैच में मिली हार का बदला लेने का होगा और खिताब को जीतने का होगा।