×

महिला टी20 चैलेंजर्स सीरीज की तारीखों का हुआ ऐलान, नहीं खेल पाएंगे AUS-ENG के खिलाड़ी

महिला आईपीएल का आयोजन यूएई में ही होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 30, 2020 8:06 PM IST

लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई ने यूएई में जारी आईपीएल 2020 के दौरान महिला आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. यूएई में ही चार से नौ नवंबर के बीच चैलेंजर्स सीरीज खेली जायेगी. हर साल आईपीएल के दौरान प्‍लेऑफ के मैच के बीच में ही मिनी महिला आईपीएल का आयोजन किया जाता है.

कोरोना महामारी के बीच ठप पड़े महिला क्रिकेट को लेकर लंबे समय से बीसीसीआई की आलोचना हो रही थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली हालांकि बार बार कहते आये हैं कि तीन टीमों का एक टूर्नामेंट होगा जिसकी पुष्टि यूएई में एक सीनियर अधिकारी ने की.

आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है. यह चार से नौ नवंबर के बीच खेला जायेगा. तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे. कुल चार मुकाबले खेले जायेंगे .  फाइनल नौ नवंबर को होगा क्योंकि हम पुरूषों के फाइनल के दिन इसका आयोजन नहीं करना चाहते थे.’’

बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही पूर्व स्पिनर नीतू डेविड की अध्यक्षता में महिला क्रिकेट के लिये नयी चयन समिति की घोषणा की जो अब ये तीन टीमें चुनेगी.

TRENDING NOW

समझा जाता है कि टीमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई जाकर छह दिन का अनिवार्य क्‍वारंटाइन पूरा करेंगी.  सूत्र ने कहा कि महिला क्रिकेटरों ने लंबे समय से खेला नहीं है तो उन्हें अभ्यास का पूरा समय दिया जायेगा. महिला बिग बैश लीग उसी समय होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर उपलब्ध नहीं होंगे.