×

Women IPL: टी20 चैलेंजर्स के लिए UAE पहुंची हरमनप्रीत, स्‍मृति और मिताली की टीमें, इस तारीख से होगा टूर्नामेंट

हर साल आईपीएल के दौरान ही महिला टी20 चैलेंजर्स सीरीज का आयोजन कराया जाता है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 22, 2020 9:07 PM IST

आईपीएल 2020 जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है वैसे ही महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी के आयोजन की तारीख भी पास आती जा रही है. आईपीएल में प्‍लेऑफ के दौरान टी20 चैलेंजर्स लीग का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट  के लिए गुरुवार को महिला टीमें यूएई पहुंच गई.

महिला टी20 चैलेंजर सीरीज के सभी मुकाबले शारजाह में चार से नौ नवंबर के बीच कराए जाएंगे. टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने मुंबई में नौ दिन का क्‍वारंटाइन पूरा किया. इस दौरान उनके कई आरटी-पीसीआर परीक्षण कराये गये.

भारतीय पुरूष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी ‘बायो-बबल’ में प्रवेश से पहले छह दिन के क्‍वारंटाइन में रहना होगा. उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जायेगा जिसके बाद ही उनके लिये बनाये गये जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.

आईपीएल ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘चलो हमारी लड़कियों के लिये भी सुनते हैं, चमचमाते हुए धूप के चश्मों में मुस्कुराते हुए चेहरे. हैलो यूएई. सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी पहुंच गयी हैं. महिलाओं के टी20 चैलेंज के लिये इंतजार नहीं कर सकते. ’’

टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत करेंगी. टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी शुरूआत होगी जिसमें विदेशी स्टार जैसे डायंड्रा डॉटिन, सोफी एक्सेलस्टोन, डेनियल वाट, सी. अटापट्टू भी भाग लेंगी.

TRENDING NOW

ऐसी भी बातें चल रही हैं कि महिला टीम कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिये यहां से श्रीलंका भी जा सकती है.