×

Womens Asia Cup: भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, थाईलैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत को जीत के लिए सिर्फ 38 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 1 विकेट खोकर 6 ओवर में हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 10, 2022 3:46 PM IST

भारत ने महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को यहां थाईलैंड को नौ विकेट से हराया। भारत को जीत के लिए सिर्फ 38 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 1 विकेट खोकर 6 ओवर में हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में मेघना ने 20 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते थाईलैंड को 15.1 ओवरों में महज 37 रन पर ढेर कर दिया। थाईलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। उसकी तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची।

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट मेघना सिंह को मिला। भारत पहले ही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।

T20I में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत: (गेंद शेष)

TRENDING NOW

84 vs थाईलैंड, 2022
58 vs ऑस्ट्रेलिया, 2011
57 vs वेस्टइंडीज, 2019
54 vs साउथ अफ्रीका, 2021
46 vs ऑस्ट्रेलिया, 2012