×

पाक को हराकर फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत जबकि एक में हार मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 8, 2018 8:32 PM IST

भारत और उसके चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान की टीमें महिला एशिया कप टी-20 मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में इस ‘हाईवोल्‍टेज’ मुकाबले में भारतीय टीम पाक को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/umesh-yadav-on-ashish-nehra-s-advice-i-have-started-bowling-at-a-single-stump-719010″][/link-to-post]

दोनों टीमों के चार-चार मैच में एक समान 6-6 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी से आगे है। 6 टीमों के प्‍वाइंटस टेबले में भारतीय टीम शीर्ष पर है। टॉप दो में रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत जबकि एक में हार मिली है। भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को जबकि दूसरे मैच में थाईलैंड को पराजित किया था। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्‍लादेश से शिकस्‍त झेलने पर मजबूर होना पड़ा था जबकि चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को पराजित किया था।

पाकिस्‍तान की टीम भी चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करने में सफल रही है जबकि एक मुकाबले में उसे भी हार का सामना करना पड़ा है। ऑलराउंडर हरमनप्रीत की कप्‍तानी में भारतीय टीम की नजर खिताब पर टिकी है। भारतीय टीम छह बार की चैंपियन है।

TRENDING NOW

फैंस की नजर भारतीय टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज पर टिकी होगी जिन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में अपने 2, 000 रन पूरे किए थे। मिताली की उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं। हालांकि पुरुषों में पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी या वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली अभी 2 हजार के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं।