×

महिला एशिया कप में पाकिस्तान ने विपक्षी टीम को महज 57 रन पर रोका, नौ विकेट से जीता मैच 

पाकिस्तान की टीम ने मलेशिया को सिर्फ 57 रन के स्कोर पर रोक दिया और लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. तुबा हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 2, 2022 3:07 PM IST

महिला टी-20 एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त शुरूआत की है. रविवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने मलेशिया को नौ विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम ने मलेशिया को सिर्फ 57 रन के स्कोर पर रोक दिया और लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. तुबा हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

मलेशिया की पारी में एलसा हंटर ने सर्वाधिक 29 रन बनाये. एलसा हंटर (29 रन) और वान जुलिया (11 रन) दो ही बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया.  पाकिस्तान की तरफ से ओमाइमा सोहैल ने 19 रन पर तीन विकेट और तुबा हसन ने 13 रन पर दो विकेट हासिल किये।

पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने 23 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रन की मैच विजयी पारी खेली। मुनीबा अली ने नाबाद 21 और कप्तान बिस्माह माहरूफ ने नाबाद आठ रन बनाये. पाकिस्तान की टीम ने महज नौ ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला तीन अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस