Alyssa Healy © Getty Images (file image)ओपनर अलीसा हीली की तेजतर्रार नाबाद अर्धशतकीय पारी के बूते सिडनी सिक्सर्स ने महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम को 7 विकेट से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की।
मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से रखे गए 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट पर विजयी रन हासिल कर लिया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से हीली ने 42 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए।
पढ़ें: कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़कर अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि
एश्लेघ गार्डनर ने 19 रन की पारी खेली जबकि कप्तान एलिस पेरी 8 रन बनाकर आउट हुईं। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से स्पिन गेंदबाज मोली स्ट्रानो ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए थे। मितलान ब्राउन ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली जबकि कप्तान एमी स्टेथरवेट ने 21 रन का योगदान दिया।
पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ चेतेश्वर पुजारा ने बनाए कीर्तिमान
स्ट्रानो 17 रन पर नाबाद लौटीं। सिडनी सिक्सर्स की ओर से चीटल ने दो विकेट अपने नाम किए। कैप, पेरी, स्मिथ और निकर्क के खाते में एक-एक विकेट आए। इस जीत से सिडनी सिक्सर्स टीम 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स की 7 मैचों में ये चौथी हार है।
मेलबर्न रेनेगेड्स टीम 5 अंको के साथ सातवें स्थान पर है।