×

Women's Big Bash League: मेलबर्न स्‍टार्स ने मौजूदा चैंपियन सिक्‍सर्स को हरा किया उलटफेर

सिडनी सिक्‍सर्स की ओर से रखे गए 166 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स टीम ने 16 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 1, 2018 1:28 PM IST

ओपनर लिजेल ली के नाबाद 102 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत मेलबर्न स्‍टार्स टीम ने सितारों से भरी मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्‍सर्स को 7 विकेट से हराकर महिला बिग बैश लीग (डब्‍ल्‍यूबीबीएल) के मौजूदा सीजन में बड़ा उलटफेर किया।

सिडनी सिक्‍सर्स की ओर से रखे गए 166 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स टीम ने 16 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। मेलबर्न स्‍टार्स की ओर से सलामी बल्‍लेबाज लिजेल ली ने 56 गेंदों पर 16 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से शतकीय पारी खेली।

मिगन डू प्रीज 27 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

कप्‍तान एलिस पेरी ने जीता टॉस

सिडनी सिक्‍सर्स टीम की कप्‍तान एलिस पेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। पेरी और एलिसा हीली की जोड़ी ने सिडनी सिक्‍सर्स को शतकीय शुरुआत दिलाई।

दोनों ने पहले विकेट पर 108 रन जोड़े। पेरी ने 40 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्‍का शामिल था। हीली 47 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुईं। उन्‍होंने 10 चौके और एक छक्‍का लगाया।

इन दोनों बल्‍लेबाजों के अलावा सिडनी का कोई भी बल्‍लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। लिजेल ली की शतकीय पारी मेलबर्न स्‍टार्स की ओर से किसी बल्‍लेबाज का ये अब तक सबसे बड़ा निजी स्‍कोर है। सिडनी की पूरी टीम 7 विकेट पर 165 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

मेलबर्न स्‍टार्स की निकोला हेनकॉक ने 4 विकेट लिए

मेलबर्न स्‍टार्स की ओर से दाएं हाथ की मध्‍यम गति की गेंदबाज निकोला हेनकॉक ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए।

8 टीमों के प्‍वाइंटस टेबल में टॉप पर है मेलबर्न स्‍टार्स

TRENDING NOW

मेलबर्न स्‍टार्स टीम ने मौजूदा सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है। उसने पहला मैच जीतकर 2 अंकों के साथ आठ टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में पहला स्‍थान हासिल कर लिया है।