×

ICC women world T20 2018: श्रबसोले की हैट्रिक, इंग्लैंड अंतिम-4 में

टी-20 में हैट्रिक लेने वाली इंग्‍लैंड की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं श्रोबसोले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 17, 2018 4:42 PM IST

आन्या श्रबसोले (11/3) की शानदार हैट्रिक और नताली स्‍कीवर (4/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था। इंग्लैंड ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के अब पांच अंक हो गए हैं और उसने सेमीफाइल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज भी ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

इंग्लैंड के लिए डेनीली व्याट ने 27, टैमी ब्‍यूमोंट ने 24 और कप्तान हीथर नाइट तथा एमी एलीसन जोंस ने नाबाद 14-14 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वान निकर्क ने दो और मोसीलीन डेनियल्स ने एक विकेट निकाले।

88 रन पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद 85 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए चलोए ट्रिओन ने सर्वाधिक 27, मिग्नुन डी प्रीज ने 16 और लिजेली ली ने 12 रन बनाए।

टी-20 में हैट्रिक लेने वाली इंग्‍लैंड की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं श्रोबसोले

इंग्लैंड की ओर से श्रबसोले ने शानदार हैट्रिक ली। श्रबसोले टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाली इंग्लैंड की दूसरी गेंदबाज बन गई हैं। उनसे पहले नताली स्‍कीवरने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

TRENDING NOW

श्रबसोले के अलावा स्किवेर ने चार रन देकर तीन विकेट, क्रिस्‍टी गॉर्डन ने दो और लिनसी स्मिथ ने एक विकेट चटकाए।