Nicole-Bolton @ Getty Image (file photo)निकोल बोल्टन के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद हीथर ग्राहम की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत पर्थ स्कॉचर्स ने महिला बिग बैश लीग के तहत खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर को 3 रन से हरा दिया।
पर्थ स्कॉचर्स की ओर से रखे गए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर टीम 5 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। उसकी ओर से कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने 30 गेंदों पर सबसे अधिक 37 रन की पारी खेली।
पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा ये साल
राचेल हेंस ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर और स्टेफनी टेलर ने 19-19 रन का योगदान दिया। पर्थ स्कॉचर्स की ओर से बल्लेबाजी में अर्धशतक बनाने के बाद बोल्टन ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए।
बोल्टन ने अपने चार ओवर के स्पैल में 26 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि क्रॉस के खाते में एक विकेट गया।
इससे पहले पर्थ स्कॉचर्स ने 7 विकेट पर 127 रन बनाए थे। बोल्टन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 41 गेंदों पर 5 चौके लगाए। एबसरी ने 31 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। एक समय पर्थ ने 44 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद बोल्टन ने पारी को संभाला। सिडनी थंडर की ओर से ग्रिफ्रथ और फारेल ने दो-दो विकेट लिए। पर्थ स्कॉचर्स की 11 मैचों में ये छठी जीत है। 12 अंक के साथ पर्थ स्कॉचर्स टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।