×

महिला चैंपियंस लीग कराने की तैयारी, आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में रखा गया प्रस्ताव

यह लीग साल 2008 से 2014 के बीच हुई पुरूष क्रिकेट की चैम्पियंस लीग की तर्ज पर होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 15, 2023 12:13 PM IST

नयी दिल्ली. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने डरबन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस के दौरान महिला टी20 चैम्पियंस लीग के प्रस्ताव पर चर्चा की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तीनों देशों की महिला फ्रेंचाइजी के बीच लीग कराने की संभावना पर बात की. यह 2008 से 2014 के बीच हुई पुरूष क्रिकेट की चैम्पियंस लीग की तर्ज पर होगी.

ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग स्थापित लीग है जबकि भारत में महिला प्रीमियर लीग की इस साल सफल शुरूआत हुई. इंग्लैंड में महिलाओं की हंड्रेड लीग होती है जिसका अगला सत्र एक अगस्त से शुरू होगा.

आईसीसी बैठक में दिया गया सुझाव

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी बैठकों के दौरान यह सुझाव रखा गया, इसके शुरू होने से पहले काफी काम करना होगा. प्रसारकों की रूचि, कैलेंडर में विंडो और खिलाड़ियों की उपलब्धता सब देखना होगा.

वीमेंस टीमों की फ्रेंचाइजी लीग लेगी हिस्सा

सूत्र ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट स्थापित है और भारत में तेजी से आगे बढ रहा है. डब्ल्यूपीएल बड़ी हिट रही थी और प्रसारकों की रूचि होने पर चैम्पियंस लीग भी शुरू होगी, अभी लंबा सफर है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा