×

महज 46 रन पर ही ऑलआउट हुई टीम, इंडिया ब्‍लू ने आठ विकेट से जीता मैच

इंडिया ब्‍लू को इस मैच को जीतने में महज 9.5 ओवरों बल्‍लेबाजी करनी पड़ी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 18, 2018 8:56 PM IST

टी-20 चैलेंजर्स ट्रॉफी में शनिवार को इंडिया ब्लू ने एकतरफा जीत दर्ज की। इंडिया ब्‍लू ने इंडिया ग्रीन को आठ विकेट से हराया। ये मुकाबला अलुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंडिया ब्लू ने अनुजा पाटिल और प्रीति बोस की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया ग्रीन को 19.4 ओवरों में ही महज 46 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

इंडिया ब्‍लू को इस मैच को जीतने में महज 9.5 ओवरों बल्‍लेबाजी करनी पड़ी। ब्‍लू ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्‍य को हासिल किया। तानिया भाटिया ने इंडिया ब्लू के लिए 29 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही नेहा तंवर तीन रन बनाकर नाबाद वापस लौटी। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज हेमलता ने नौ और वनिथा वी.आर. ने दो रन बनाए।

ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई टीम

पहले बल्‍लेबाजी के दौरान इंडिया ग्रीन ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई। ग्रीन टीम के बल्लेबाज विकेट पर टिकने में पूरी तरह से फेल हुए। केचल दो बल्लेबाज ही दो अंकों में रन बना पाए। सी. प्रत्यूषा ने 18 रन और सुषमा वर्मा ने 14 रनों की पारी खेली।

इंडिया ब्लू टीम के लिए पाटिल और बोस के अलावा एस. गुलिया और पूनम यादव ने एक-एक विकेट निकाले। जीत के साथ ही इंडिया ब्लू के चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ आठ अंक प्राप्‍त कर पहले स्थान पर जगह बना ली है। इस वक्‍त इंडिया रेड के पास आठ अंक है। हालांकि नेट रन रेट के मामले में वो इंडिया ब्लू से पीछे है।

रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

TRENDING NOW

इंडिया ग्रीन तीन में से केवल एक ही मैच जीतने में सफल हुई है और चार अंकों के साथ इस वक्‍त आखिरी पायदान पर है। इंडिया ग्रीन को अब रविवार को इंडिया रेड के खिलाफ मैदान पर उतरना है। जिसके बाद ही सोमवार को होने वाले फाइनल मैच की टीमों का पता चलेगा।