×

पुरुष IPL के बीच कल से Women’s T20 challenge 2020 में लगेगा महिला स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा

टूर्नामेंट में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल 9 नवंबर को शारजाह में खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 3, 2020 1:49 PM IST

भारतीय क्रिके कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से साल 2018 में शुरू किए गए महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 challenge 2020) के तीसरे एडिशन का आयोजन बुधवार से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. इस टूर्नामेंट में 3 टीमें होंगी जिनके बीच कुल 4 मैच खेले जाएंगे.

मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज (Supernovas) टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी वहीं वेलोसिटी (Velocity) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) होंगी. ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी. खिताबी मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा. सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं.

पहला मैच सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा  

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी.

जेमिमा पर रहेंगी निगाहें

हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने तीन मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए. फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

जेमिमा रॉड्रिग्स पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पिछले सत्र में मुंबई की इस क्रिकेटर ने सर्वाधिक 123 रन बनाये थे ओर उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. विरोधी टीम में मिताली आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिये तैयार होगी. पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी और अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी.

वेलोसिटी की नजर शेफाली पर

वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 वर्षीय शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा जिन्होंने विश्व टी20 में सर्वाधिक नौ छक्के लगाए थे. सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी.

टूर्नामेंट में थाईलैंड के सलामी बल्लेबाज नाथकन चंथाम भी हिस्सा लेंगी जिन्होंने विश्व टी20 में अपने देश की तरफ से पहला अर्धशतक जमाया था. वह टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली एसोसिएट क्रिकेटर हैं. वह ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से खेलेगी जिसकी कप्तान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं.

टीमें इस प्रकार हैं :

सुपरनोवाज:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका और मुस्कान मलिक.

वेलोसिटी :

मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शनी, मनाली दक्षिणिनी, लीघ कास्पेरेक, डैनियल वाइट, सुन लूस, जहांआरा आलम और एम अनघा.

ट्रेलब्लेजर्स :

TRENDING NOW

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), पूनम राउत, रिचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथकन चंथाम, डींड्रा डोटिन और काशवी गौतम.