×

Women's T20 Challenge में नहीं खेलेंगी Mithali Raj, इस भारतीय युवा को मिली तीसरी टीम की कमान

मिताली राज बीते सीजन तक महिला टी20 चैलेंज में ना सिर्फ खेल रही थी बल्कि विलोसिटी टीम की कप्‍तानी भी कर रही थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 16, 2022 7:22 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) के प्‍लेऑफ मैचों के दौरान बीसीसीआई महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge 2022) का आयोजन कराने जा रही है. खबरों की मानें तो स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को इस सीजन तीनों टीमों का कप्‍तान बनाया गया है. सीनियर बल्‍लेबज मिताल राज (Mithali Raj) महिला आईपीएल के इस सीजन का हिस्‍सा नहीं होंगी. इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी, शिखा पांडे भी इस सीजन में किसी भी तीन टीमों का हिस्‍सा नहीं हैं.

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज का नेतृत्‍व करेंगी जबकि मिताली राज के कंधों पर ट्रेलब्लेज़र्स की कमान होगी. इसी तर्ज पर युवा दीप्ति शर्मा को विलोसिटी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. महिला टी20 चैंलेंज का आयोजन 23 मई से होगा. माना जा रहा है कि इस फॉर्मेट में यह महिला लीग का आखिरी चरण है. अगले साल बीसीसीआई पूर्ण रूप से महिला आईपीएल का आयोजन करने पर विचार कर रही है.

महिला टी20 चैलेंजस टीमों का स्‍क्‍वाड

TRENDING NOW

Supernovas Trailblazers Velocity
हरमनप्रीत कौर  (C) स्‍मृति मंधाना (C) दीप्ति शर्मा (C)
तानिया भाटिया (VC) पूनम यादव (VC) स्‍नेह राणा (VC)
*Alana King अरुणधति रेड्डी शेफाली वर्मा
आयुष सोनी हेले मैथ्यूज अयाबाँगा खाका
चंदू वी जेमिमा रोड्रिगेज किरण देवगिरी
डिएंड्रा डॉटिन प्रियंका प्रियदर्शनी केट क्रॉस
हरलीन देओल राजेश्‍वरी गायकवाड़ कीर्ति जेम्‍स
मेघना सिंह रेनुका सिंह लौरा वोल्वार्ड्ट
मोनिका पटेल

ऋचा घोष

माया सोनावने
मुस्‍कान मलिक एस. मेघना नत्थाकन चैंथम
पूजा वस्‍त्राकर सैका इशाक राधा यादव
प्रिया पुनिया सलमा खातून आरती केदार
राशि कनोजिया शर्मिन एक्टेर शिवाली शिंदे
सोफी एक्लेस्टोन सोफिया डंकले सिमरन बहादुर
सुने लुसु सुजाता मलिक यास्तिका भाटिया
मानसी जोशी एस बी पोखरकर प्रणवी चंद्रा