×

स्मृति की धमाकेदार पारी, ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 2 रन से हराया

ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया और फिर सुपरनोवाज को निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट पर 138 रन पर रोक दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 6, 2019 11:52 PM IST

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तान स्मृति मंधाना (90) के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया।

ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया और फिर सुपरनोवाज को निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट पर 138 रन पर रोक दिया।

ट्रेलब्लेजर्स से मिले 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज ने छह रन के स्कोर पर ही प्रिया पूनिया (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद चमारी अटापट्टू (26) और जेमिमा रोड्रिगेज (24) ने दूसरे विकेट लिए 49 रन की साझेदारी की।

जेमिमा रन आउट हो गई। उन्होंने 19 गेंदों की पारी में चार चौके जड़े।  उनके आउट होने के बाद अटापट्टू भी टीम के 63 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड की गेंद पर हरलीन देओल को थमा बैठी। अटापट्टू ने 34 गेंद की पारी में दो चौके लगाए।

सुपरनोवाज ने इसके बाद 74 के स्कोर पर नताली स्काइबर (1) के रूप में अपना चौथा और 122 के स्कोर पर सोफी डिवाइन (32) के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया। डिवाइन ने 22 गेंद पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

सुपरनोवाज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर डटी हुई थी। हरमनप्रीत ने झूलन गोस्वामी के इस ओवर में चार चौके लगाकर मैच को लगभग सुपरनोवाज की झोली में डाल ही दिया था। लेकिन अपने झूलन ने अनुभव का फायदा उठाकर दो गेंद खाली निकाल दी और ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से रोमांचक जीत दिला दी। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 46 रन की नाबाद पारी में सात चौके लगाए।

ट्रेलब्लेजर्स के लिए राजेश्वरी गायकवाड और सोफी एक्सलेस्टोन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले, ट्रेलब्लेजर्स ने कप्तान स्मृति मंधाना (90) की दमदार पारी के दम पर पांच विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया और फिर उसके गेंदबाजो ने इस स्कोर का बचाव कर लिया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स को 11 रन के अंदर ही सूजी बेट्स (1) के रूप में पहला झटका लग गया। लेकिन, इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल (36) ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

हरलीन ने 44 गेंद की पारी में तीन चौक लगाए। उनके आउट होने के बाद मंधाना भी अपना शतक पूरा नहीं कर सकीं और आउट हो गईं। वह शतक के करीब थीं लेकिन एक लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह सीमा रेखा पर चमारी अटापट्टू के हाथों लपकी गईं।

मंधाना ने 67 गेंदों की दमदार पारी में 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए। स्टेफनी टेलर ने दो रन बनाए जबकि दयालन हेमलता दो रन बनाकर नाबाद लौटीं। ट्रेलब्लेजर्स की टीम आखिरी ओवर में चार रन ही बटोर पाई।

TRENDING NOW

सुपरनोवाज की ओर से राधा यादव ने दो और अनूजा पाटिल तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट लिया।