×

एकता बिष्ट के शानदार स्पेल की मदद से वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को 112/6 पर रोका

ट्रेलब्लेजर्स की हरलीन देओल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 8, 2019 5:24 PM IST

मिताली राज की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी ने बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के दूसरे मैच में ट्रेलब्लेजर्स को 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 112 रनों पर ही रोक दिया।

अच्छी शरुआत के बाद भी ट्रेलब्लेजर्स की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। टीम के लिए हरलीन देओल ने 43 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज जमकर हाथ नहीं दिखा सकी।

स्मृति मंधाना (10) को 15 के कुल स्कोर पर खोने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने सूजी बेट्स (26) और देओल के दम पर 50 का स्कोर कर लिया। इसी स्कोर पर एकता बिष्ट ने सूजी को पवेलियन लौटा दिया। सुजी ने 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। स्टेफनी टेलर सिर्फ पांच रन ही कर पाईं। उन्हें सुश्री प्रधान ने 68 के कुल स्कोर पर आउट किया। देओल हालांकि एक छोर पर टिकी हुई थीं।

ये भी पढ़ें: खराब प्रदर्शन के बावजूद वाटसन-रायडू को आगे मौका देगी चेन्नई, कोच ने बताई वजह

दीप्ति शर्मा ने देओल का साथ देते हुए 32 रनों की साझेदारी की। 100 के कुल स्कोर पर दीप्ति भी पवेलियन लौट गई। इसी स्कोर पर एमिला केर ने देओल की पारी का अंत किया। देओल ने 40 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। तीन रन बाद एकता ने भारती फुलमाली (2) को आउट कर ट्रेलब्लेजर्स को छठा झटका दिया।

TRENDING NOW

तीन रनों के भीतर तीन अहम विकेट खोने के बाज ट्रेलब्लेजर्स का बड़ा स्कोर तक पहुंचना मुश्किल हो गया। डायलान हेमलता एक और शाकेरा सलमान आठ रनों पर नाबाद लौटीं। वेलोसिटी की ओर से एकता और केर ने दो-दो विकेट लिए। शिखा पांडे और प्रधान को एक-एक सफलता मिली।