×

महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 8 रन से हराया

इंडिया रेड टीम की ओर से शिखा पांडे ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 16, 2018 4:18 PM IST

इंडिया रेड ने महिला टी20 चैलेंजर टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में इंडिया ग्रीन को 8 रन से हरा दिया। इंडिया रेड की ओर से मोना मेशराम ने सबसे अधिक 33 रन की पारी खेली। ओपनर पूनम राउत ने 25 रन का योगदान दिया जबकि कप्‍तान दीप्ति शर्मा  ने 19 रन बनाए।

इंडिया ग्रीन ने टॉस जीतकर इंडिया रेड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंडिया रेड ने 8 विकेट पर 114 रन बनाए। इंडिया रेड के सिर्फ 3 बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। इंडिया ग्रीन की ओर से सुश्री प्रधान ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।

115 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन की टीम 2 गेंद बाकी रहते 106 रन पर ढेर हो गई। इंडिया ग्रीन की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर जेमिमा रोड्रिग्‍स ओवर के तीसरी गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गईं। उन्‍हें शिखा पांडे ने नुजहत प्रवीन के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

उसकी ओर से कप्‍तान वेदा कृष्‍णामूर्ति ने सबसे अधिक 27 रन की पारी खेली। अरुंधती रेडडी ने 14 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया वहीं सुश्री प्रधान 11 रन बनाकर आउट हुईं।

TRENDING NOW

इंडिया रेड टीम की ओर से शिखा पांडे ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। एकता बिष्‍ट, टीपी कंवर, दीप्ति शर्मा और तनुश्री सरकार ने एक-एक खिलाडि़यों को आउट किया।